Languages Tips via E-mail

Enter your email address:

Participle – Uses of Participle in English Grammar

Tuesday, March 9, 2010

जब कभी कोई क्रिया; क्रिया रहते हुए किसी Noun या Pronoun के साथ आकर उसके बारे में कुछ बोलने के कार्य करते है, Participle कहलाते है। जैसे - A drunken man told me an interesting story.

उपयुक्त वाक्य में drunken तथा interesting क्रमशः drink तथा interest क्रिया से बना है, लेकिन क्रमशः man तथा story के साथ आकर उसके बारे में कुछ बोल रहा है अर्थात Adjective का कार्य कर रहा है, अर्थात Participle है।

Verb से निर्मित होने के कारण इसके दो रूप होते है - Present Participle and Past Participle.

Present Participle - जब कभी क्रिया के अंत में ing लगाकर उससे Adjective का काम लेते है तो उसे Present Participle कहते है। जैसे - Burning truth, Running water etc.

Past Participle - जब कभी क्रिया के अंत में D, Ed, N, NE तथा T लगाकर उससे Adjective का काम लिया जाता है तो उसे Past Participle कहते है। जैसे - Parked car, Broken plate, Dead body, Fallen tree, Burnt child etc.

Participle का प्रयोग जिसकी सेवा में होगा उसका स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो जायेगा। जैसे -

Being Sunday I did not go out. (Wrong)

Being it Sunday I did not go out. (Right)

Participle का प्रयोग उस शब्द के पहले होगा, जिसके लिए participle प्रयुक्त होगा। जैसे - The burning train, A burnt child etc.

इसके पहले कोई--कोई Article अवश्य रहेगा। जैसे - The burning truth, A broken chair etc.

यदि आवश्यकता पड़ी तो Present Participle के पहले Very आएगा। जैसे - A very interesting match.

यदि आवश्यकता पड़ी तो Past Participle के साथ much आएगा। जैसे - Much tired man.


0 comments:

English Classes Followers

New English Tips

Your Opinion About English Language