Languages Tips via E-mail

Enter your email address:

Preposition and Uses of Preposition in English Grammar

Friday, December 17, 2010

Use of Preposition:

in/into - में

in: जब कोई वस्तु या व्यक्ति किसी सीमा रेखा में पहले से मौजूद हो तो उसके लिए in का प्रयोग करते है। जैसे - We were sitting in the room.

into: जब कोई वस्तु या व्यक्ति गति के साथ किसी सीमा रेखा में प्रवेश करती है तो उसके लिए into का प्रयोग करते है। जैसे - She jumped into the river.

Between/Among - बीच में


Between - जब कोई वस्तु या व्यक्ति दो वस्तु या व्यक्ति के बीच में हो तो between का प्रयोग करते है। जैसे - I was sitting between the door and the table.

Among - जब कोई वस्तु या व्यक्ति दो से अधिक वस्तु या व्यक्ति के बीच में हो तो among का प्रयोग करते है। जैसे - There are many thieves among the politicians.


With/By/From - से

with: जब कोई कार्य शारीर के किसी अंग या किसी वस्तु की सहायता से की जाती है तो इसका प्रयोग करते है। जैसे - I write with a pen.

by: जब कोई कार्य मानव द्वारा सम्पादित होती है तो उसे दर्शाने के लिए by का प्रयोग करते है। जैसे - Gandhi Ji was killed by Nathu Ram Godse.

from: जब कोई किसी से जुदा होता है तो जुदाई को दर्शाने के लिए from का प्रयोग करते है। जैसे - I am coming from my hostel.


On/Above/Over - पर, ऊपर

on: जब कोई वस्तु या व्यक्ति किसी वस्तु या व्यक्ति के ऊपर भी रहे और नीचे वाले वस्तु को स्पर्श करे तो इसका प्रयोग होता है। जैसे - I was sitting on the table.

above: जब कोई वस्तु किसी वस्तु के ऊपर भी रहे तथा निचे वाले वस्तु के स्पर्श में भी नहीं रहे तो इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे - There is a fan above us.

over: जब कोई वस्तु किसी वस्तु के ऊपर भी रहे नीचे वाले वस्तु के स्पर्श में नहीं रहे तथा निचे वाले वस्तु को कम से कम दो दिशाओं से घेरे हुए भी रहें तो इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे - There is a bridge over the Gangas.


For/Since - से

for: जो शब्द Plural बन जाये तथा common noun रहे उसमे for लगेगा। Present perfect, present perfect continuous, past perfect, past perfect continuous के साथ for का प्रयोग तब करते है, जब समय की अवधि दी गयी हो। जैसे - I have been reading here for four months.

since: जो शब्द plural बनें तथा proper noun रहे उसमे since लगेगा। जैसे १९४७ निश्चित समय के लिए। इसका प्रयोग present perfect, present perfect continuous, past perfect, past perfect continuous के साथ तब करते है जब समय निश्चित हो। जैसे - I have been coming here since 21st July.


By/Before

by: future perfect में इसका प्रयोग तब करते है जब दिए गए समय में से कार्य करने में कोई समय बचे। जैसे - I shall have finished this work Monday.

before: इसका प्रयोग future perfect में तब किया जाता है जब दिए गए समय में से कार्य करने में कुछ समय बच जाये। जैसे - I shall have finished my work before Monday.

From

इसका प्रयोग future perfect continuous में कार्य के आरम्भ होने के समय को दर्शाने के लिए होता है। जैसे - I shall have been doing the job from next year.


By/Before/In/Within

इन चारो का प्रयोग present indefinite, present imperfect, past indefinite, past imperfect, future indefinite, future imperfect के साथ समय दर्शाने के लिए होता है।


By/Before

इन दोनों का प्रयोग present indefinite, present imperfect, past indefinite, past imperfect के साथ समय दर्शाने के लिए होता है।

By: present indefinite, present imperfect, past indefinite, past imperfect, future indefinite, future imperfect के साथ निर्धारित समय को दिखलाने के लिए तब करते है जब दिए गए समय से कार्य करने में सारा समय लग जाए। जैसे - I am coming by Sunday.

Before: इसका प्रयोग present indefinite, present imperfect, past indefinite, past imperfect, future indefinite, future imperfect के साथ तब करते है जब यह दिखलाना हो की कार्य करने में निश्चित समय से कुछ समय बचा लिया गया हो जैसे - I am coming before Sunday.

0 comments:

English Classes Followers

New English Tips

Your Opinion About English Language