पूर्ण कालीन क्रमिक भूत काल - Past Perfect Continuous:
जिस वाक्य के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे, आ रहा था, आ रही थी, रहे थे इत्यादि लगा रहे और उसमे समय का आभाव हो तो उसे पूर्ण कालीन क्रमिक भूत काल से तब तक नहीं बनायेंगे जब तक इसमें समय का आभाव रहेगा। क्योंकि बिना समय के इस काल की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस काल में समय का होना अनिवार्य है, समय का सम्बन्ध भूत काल से रहेगा। समय को दर्शाने के लिए since या for का प्रयोग होगा। जैसे -
I had been reading for two days when I was in my school.
प्रश्न यह उत्पन्न होता है की Since या For को Past Perfect और Past Perfect Continuous में भी Present Perfect और Present Perfect Continuous में भी रखा जायेगा तो फिर हम Past Perfect Continuous का प्रयोग कब करेंगे?
उत्तर यह है की जब वाक्य में Since या For तथा समय के अतिरिक्त एक भूत कालिक वाक्य या कम से कम एक भूत कालिक शब्द दिया हो तो Since या For के साथ Present Perfect तथा Present Perfect Continuous का प्रयोग न करके Past Perfect का अथवा Past Perfect Continuous का प्रयोग करते है।
अब प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि Since या For तथा भूत कालिक शब्दों के साथ तो Past Perfect भी आ सकता है और Past Perfect Continuous भी। तो हम कब Past Perfect का प्रयोग करें? और कब Past Perfect Continuous का?
तो उत्तर यह है कि जब भूत कालिक शब्दों या वाक्यों से पहले कोई कार्य कुछ देर चलकर समाप्त हो गया हो तो Past Perfect का प्रयोग करेंगे। जैसे -
Murariji Desai had ruled India for three year when he died.
लेकिन जब Since या For के साथ समय हो और यह दर्शाना हो कि भूत कालिक शब्द या वाक्यों के समय कोई कार्य जारी था तो Past Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
Indira Gandhi had been ruling India for many years when she was killed.
अब प्रश्न यह उठता है कि Last और Past भी दो भूत कालिक शब्द है परन्तु इसके साथ Present Perfect और Present Perfect Continuous का भी प्रयोग होता है। तब हम उन्हें कैसे अलग करेंगे?
उत्तर यह है कि जब Since या For के तुरंत बाद Last अथवा Past लगा हो, उसके बाद समय आये तो हम Present Perfect अथवा Present Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
I have been reading English for last three hours.
लेकिन यदि Last या Past का प्रयोग Since या For के बाद नहीं बल्कि Since या For के बाद आने वाले समय के बाद हो तो हम Past Perfect अथवा Past Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
I had been living in my village for two months last year.
जिस वाक्य के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे, आ रहा था, आ रही थी, रहे थे इत्यादि लगा रहे और उसमे समय का आभाव हो तो उसे पूर्ण कालीन क्रमिक भूत काल से तब तक नहीं बनायेंगे जब तक इसमें समय का आभाव रहेगा। क्योंकि बिना समय के इस काल की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस काल में समय का होना अनिवार्य है, समय का सम्बन्ध भूत काल से रहेगा। समय को दर्शाने के लिए since या for का प्रयोग होगा। जैसे -
I had been reading for two days when I was in my school.
प्रश्न यह उत्पन्न होता है की Since या For को Past Perfect और Past Perfect Continuous में भी Present Perfect और Present Perfect Continuous में भी रखा जायेगा तो फिर हम Past Perfect Continuous का प्रयोग कब करेंगे?
उत्तर यह है की जब वाक्य में Since या For तथा समय के अतिरिक्त एक भूत कालिक वाक्य या कम से कम एक भूत कालिक शब्द दिया हो तो Since या For के साथ Present Perfect तथा Present Perfect Continuous का प्रयोग न करके Past Perfect का अथवा Past Perfect Continuous का प्रयोग करते है।
अब प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि Since या For तथा भूत कालिक शब्दों के साथ तो Past Perfect भी आ सकता है और Past Perfect Continuous भी। तो हम कब Past Perfect का प्रयोग करें? और कब Past Perfect Continuous का?
तो उत्तर यह है कि जब भूत कालिक शब्दों या वाक्यों से पहले कोई कार्य कुछ देर चलकर समाप्त हो गया हो तो Past Perfect का प्रयोग करेंगे। जैसे -
Murariji Desai had ruled India for three year when he died.
लेकिन जब Since या For के साथ समय हो और यह दर्शाना हो कि भूत कालिक शब्द या वाक्यों के समय कोई कार्य जारी था तो Past Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
Indira Gandhi had been ruling India for many years when she was killed.
अब प्रश्न यह उठता है कि Last और Past भी दो भूत कालिक शब्द है परन्तु इसके साथ Present Perfect और Present Perfect Continuous का भी प्रयोग होता है। तब हम उन्हें कैसे अलग करेंगे?
उत्तर यह है कि जब Since या For के तुरंत बाद Last अथवा Past लगा हो, उसके बाद समय आये तो हम Present Perfect अथवा Present Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
I have been reading English for last three hours.
लेकिन यदि Last या Past का प्रयोग Since या For के बाद नहीं बल्कि Since या For के बाद आने वाले समय के बाद हो तो हम Past Perfect अथवा Past Perfect Continuous का प्रयोग करेंगे। जैसे -
I had been living in my village for two months last year.