Languages Tips via E-mail

Enter your email address:

अपूर्ण कालीन और पूर्ण कालीन भूत काल - Past Imperfect and Past Perfect Tense in English Grammar

Tuesday, December 15, 2009

We have already discussed about Past Indefinite Tense. Now, I have to share my knowledge about Past Imperfect Tense and Past Perfect Tense.

अपूर्ण कालीन भूत काल: Past Imperfect

बनाने का नियम - S + Was / Were + V1 + Ing + O

मै प्रयास कर रहा था। I was trying.

इसका एक मात्र पक्ष यह है कि यह दिखलाता है कि कोई कार्य बोले जाने के पूर्व चल रहा था, अब चल रहा है अथवा नहीं; ज्ञात नहीं है। जैसे - When I saw him he was teaching the Math.

पूर्ण कालीन भूत काल: Past Perfect

बनाने का नियम - S + Had + V3 + O

मै पाठ समझ चूका था। I had understood the lesson.

जब कभी एक वाक्य में दो बातें कही गयी हो, दोनों में दो अलग - अलग क्रियाये हो, दोनों क्रियाओ का सम्बन्ध भूत काल से हो, एक क्रिया पहले तथा एक क्रिया बाद में होती हो तो पूर्ण कालीन भूत काल का प्रयोग करते है। ऐसी अवस्था में वाक्य की संरचना इस प्रकार की जाती है -

S + Had + V2 + O + Before + S + V2 + O

मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले गाडी खुल चुकी थी। The train had started before I reached the station.

कभी-कभी इन दो वाक्यों को जोड़ने हेतु When का भी प्रयोग होता है, ऐसी अवस्था में पहले होने वाला कार्य पहले तथा Past Perfect में लिखा जाता है, बाद में होने वाला कार्य बाद में तथा Past Indefinite में लिखा जाता है। जैसे -

He had slept when I reach there.

कभी-कभी इन वाक्यों को जोड़ने के लिए After का भी प्रयोग होता है, ऐसी अवस्था में हमें बाद में होने वाली घटना को पहले तथा Past Indefinite में रखना पड़ता है एवं पहले होने वाली घटना को Past perfect में लिखा जाता है और बाद में लिखा जाता है। जैसे -

गाडी खुलने के बाद मै स्टेशन पहुंचा। I reached the station after the train had started.

कभी-कभी इस Tense के साथ Since तथा For का भी प्रयोग होता है। जब कभी दिखलाना हो की भूत काल के किसी कार्य से पहले कोई कार्य कुछ देर तक चला, फिर समाप्त हो गया तो उसे Since या For के साथ Past Perfect में रखते है। जैसे -

I had celebrated the festival for three days before I came here.

1 comments:

English Classes Followers

New English Tips

Your Opinion About English Language