पूर्ण कालीन क्रमिक भूत काल - Past Perfect Continuous:जिस वाक्य के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे, आ रहा था, आ रही थी, रहे थे इत्यादि लगा रहे और उसमे समय का आभाव हो तो उसे पूर्ण कालीन क्रमिक भूत काल से तब तक नहीं बनायेंगे जब तक इसमें समय का आभाव रहेगा। क्योंकि बिना समय के इस काल की कल्पना भी नहीं की जा सकती।इस काल में समय का होना अनिवार्य है, समय का सम्बन्ध भूत काल से रहेगा। समय को दर्शाने के लिए since या for का प्रयोग होगा। जैसे -I had been reading for two days when I was in my school.प्रश्न यह उत्पन्न होता है की Since या For को Past Perfect और Past Perfect Continuous में भी Present Perfect और Present Perfect Continuous...
Subscribe to:
Posts (Atom)