Intransitive Verb का Passive नहीं बनेगा। जैसे - Ram laughs.जिस Active Voice का Object Reflexive Pronoun हो उसका Passive संभव नहीं। जैसे - I teach myself.आमतौर पर Active Voice में एक Subject, एक कार्य से, एक Object प्रभावित होता है। ऐसी अवस्था में Passive बनाने हेतु Object को Subject बना देते है और Subject को Object।Active - I read English.Passive - English is read by me.लेकिन यदि एक Subject को, एक कार्य से, एक से अधिक Object प्रभावित हो तो समस्या थोड़ी बढ़ जाती है। सबको Subject बना देते है परन्तु अब क्रिया Plural रहती है। जैसे -Active - I study English, Reasoning and Math.Passive - English, Reasoning and Math are studied by...
अनिश्चित कालीन भविष्य काल और पूर्ण कालीन भविष्य काल - Uses of Future Indefinite and Future Perfect Tense
अनिश्चित कालीन भविष्य काल - Future Indefinite Tenseजिस शब्द में गा, गे, गी रहे और वह क्रिया के अंत में रहे और क्रिया मुख्य क्रिया हो तब वह अनिश्चित कालीन भविष्य काल होगा। जैसे -हम होंगे कामयाब। - We shall be succeed.चिड़िया दाना लाएगी। - The bird will bring grain.अनिश्चित कालीन भविष्य काल का प्रयोग भविष्य के कार्यों को दर्शाने के लिए होता है। जैसे - I shall come tomorrow.Now का प्रयोग अब के अर्थ में Future Indefinite में होता है, जबकि अभी के अर्थ में Present Perfect Tense में होगा। जैसे - I shall go now.एक वाक्य में दो बार कभी भी Shall या Will नहीं आएगा। जैसे - I shall come when you call me.I, We के साथ Shall तथा बाकी सब के...
Subscribe to:
Posts (Atom)