Languages Tips via E-mail

Enter your email address:

Preposition and Uses of Preposition in English Grammar

Friday, December 17, 2010

Use of Preposition:in/into - मेंin: जब कोई वस्तु या व्यक्ति किसी सीमा रेखा में पहले से मौजूद हो तो उसके लिए in का प्रयोग करते है। जैसे - We were sitting in the room.into: जब कोई वस्तु या व्यक्ति गति के साथ किसी सीमा रेखा में प्रवेश करती है तो उसके लिए into का प्रयोग करते है। जैसे - She jumped into the river.Between/Among - बीच मेंBetween - जब कोई वस्तु या व्यक्ति दो वस्तु या व्यक्ति के बीच में हो तो between का प्रयोग करते है। जैसे - I was sitting between the door and the table.Among - जब कोई वस्तु या व्यक्ति दो से अधिक वस्तु या व्यक्ति के बीच में हो तो among का प्रयोग करते है। जैसे - There are many thieves among the politicians.With/By/From...
Read more

Conjunction and Uses of Conjunction in English Grammar

Tuesday, November 2, 2010

Conjunction:Conjunction is a word that joins word or sentences.Kinds of Conjunction:Co-Ordinate: ऐसे Conjunction जो एक ही प्रकार के शब्दों को जोड़ते है co-ordinate Conjunction कहलाते है। जैसे - Yet, Till, But, Or, And etc.Sub-Ordinate: यह ऐसा Conjunction है जो भिन्न-भिन्न जाति के parts of speech को जोड़ता है। जैसे - That, Which, Who, When etc.Co-Relative: यह एक ऐसा Conjunction है जो स्वयं में रहकर जोड़ने का काम करता है। यह भी स्वजाति को जोड़ता है। यानी की Verb-Verb को, Noun-Pronoun or Noun, Adjective-Adjective को। जैसे - Both...and, Either...or, Neither...nor etc.Use of Conjunction:As Soon As का प्रयोग:इसका प्रयोग सकारात्मक अभिप्राय...
Read more

Uses of Interrogative Pronoun and Relative Pronoun in English Grammar

Thursday, September 30, 2010

What का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए निर्जीव के बदले में तब करते है जब वह वाक्य का Subject होता है। जैसे -Pen is new. What is new?Of Which का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए निर्जीव के बदले में तब करते है, जब निर्जीव के सम्बन्धी के सन्दर्भ में प्रश्न पूछना हो। जैसे -The nib of the pen is golden.Of which nib is golden?What का प्रयोग निर्जीव के सन्दर्भ में तब भी करते है जब वह वाक्य का Object होता है। जैसे,He is reading a book. What is he reading?Which, इसका प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए तब करते है जब न केवल प्रश्न करना हो बल्कि चयन का भाव भी छिपा हो। जैसे -Which do you like?Relative PronounSomebody, everybody, anybody, something, everything,...
Read more

संज्ञा की परिचर्चा - Common Errors in Noun

Sunday, July 18, 2010

Common Errors in Noun:Study गलत है, सही है - Studies. जैसे -Our only duty is studies.Study - अध्ययन कक्ष भी होता है।Family member गलत है, सही है - The member of the family.Copy गलत है, सही है - Copy book.Inning गलत है, सही है - Innings.Clothing गलत है, सही है Clothing.Note: Cloth - कपड़ा, Cloths - सिला हुआ कपड़ा।क्रय एवं विक्रय योग्य वस्तु के रूप में Ground गलत है, सही है -A plot of ground.Weddings गलत है, सही है -Wedding.Wed - विवाह करनाTheater देखने के अभिप्राय में गलत है। जैसे -I am going to watch the theater. (wrong)I am going to watch the Play. (right) नाटकBoarding गलत है, सही है - Boarding house.व्यक्ति के लिए Typewriter...
Read more

How to Place Number in English Grammar?

Wednesday, July 7, 2010

N1 - संसार के वैसे सारे वस्तु जो दो एक ही प्रकार के अंगो से मिलकर बने हो, एक अंग अलग हो जाने पर बिलकुल बेकार हो जाते है, Plural समझे जाते है परन्तु यदि उनमें A Pair Of जोड़ दिया जाए तो वह Singular हो जायेगा। और अपने साथ Singular Verb लेगा। जैसे - A pair of shoes is missing.N2 - शरीर के वैसे अंग जो सम्पूर्ण शरीर में केवल एक होते है, Singular समझे जाते है। जैसे - Nose, Tongue etc.N3 - शरीर के वैसे सारे अंग जो सम्पूर्ण शरीर में दो होते है परन्तु अकेले भी कार्य करने में सक्षम होते है जब अकेले होते है Singular समझे जाते है और जब दो होते है Plural समझे जाते है। जैसे -We have two hands but the beggar has only one hand.N4 - यदि सम्पूर्ण...
Read more

Number (वचन) – Uses of Number in English Grammar

Tuesday, June 22, 2010

Noun का जन्म प्रायः Singular रूप में होता है उसके Plural बनाये जाते है जिनके कई नियम है जो निम्नलिखित है:N1 - आमतौर पर Singular Noun के अंत में S लगाकर उसका Plural बनाया जाता है। जैसे -Hand - HandsPen - PensTable - TalesCar - CarsN2 - यदि किसी शब्द के अंत में S, Sh, SS, X, Z या Ch लगा रहे तो उसे Plural बनाने के लिए उसके अंत में es जोड़ा जाता है। जैसे -Ass - AssesBus - BusesTopaz - TopazesBox - BoxesTorch - Torchesनोट: लेकिन यदि किसी शब्द के अंत में Ch तो हो परन्तु उसका उच्चारण (का) जैसा हो तो केवल S लगाकर काम चलाना पड़ता है। जैसे -Stomach - StomachsMonarch - MonarchsN3 - जो मूलतः Noun हो और जिस Singular शब्द के अंत में F या...
Read more

Uses of Remove Too in English Grammar

Saturday, June 12, 2010

Single Too:a) The weather is too hot.The weather is hotter than proper.b) He came too late.He came later than proper.c) The weather was too chill.The weather was chiller than proper.d) He was too careless.He was more careless than was proper to him.e) The water was too cold.The water was colder than required.पहले Subject तथा Verb लिख देते है फिर Comparable उसके बाद Than फिर Proper या Desirable या Bearable या Required अपने मन से लिख देंगे।Single (Too) But before the Sentence.Too much praise spoils an artist.More than proper praise spoils an artist.पहले More Than Proper लिखकर पूरा वाक्य उतार देंगे।Double 'Too' - Showing habit':She...
Read more

Infinitive – Uses of Infinitive in English Grammar

Monday, May 24, 2010

जब कभी कोई क्रिया क्रिया रहते हुए अपने पहले To लगाकर Subject का कार्य करता है तो उसे Infinitive कहा जाता है। जैसे - To walk is good.जब कभी किसी क्रिया के पहले To लगाकर Object का कार्य लिया जाता है तो उसे Infinitive कहते है। जैसे - I like to read.जब यह Subject का कार्य करता है तो इसके साथ To अनिवार्य रूप से रहता है। जैसे - To pass is difficult.जब यह Object का कार्य करता है तो भी इसके पहले To लगा होता है। जैसे - I like to study.लेकिन इन क्रियाओ के बाद कोई Noun या Pronoun आएगा उसके बाद Infinitive, वह भी बिना To के. वे क्रियाए है। - Hear, Watch, See, Feel, Make, Let, Bid, Behold. जैसे - Let me go.जब Infinitive का प्रयोग Beside,...
Read more

Order of Conjunction in English Grammar

Monday, April 19, 2010

Either के साथ Or आता है Nor नहीं।Neither के साथ Nor आता है Or नहीं।No के साथ Or आता है Nor नहीं।Not के साथ Or आता हैं Nor नहीं।Never के साथ Or आता है Nor नहीं।Seldom के साथ Never आता है Ever नहीं।Nothing Else के साथ But आता है Yet नहीं।Whether के साथ Or आता है Nor नहीं।Reason के साथ Why आता है That नहीं।Rather के साथ Than आता है Then नहीं।So के साथ As आता है Then नहीं।As के साथ As आता है That नहीं।Both के साथ And आता है As Well As नहीं।Though के साथ Yet आता है But नहीं।Hardly के साथ When / Before आता है Than नहीं।Scarcely के साथ When / Before आता है Than नहीं।No Sooner के साथ Than आता है When नहीं।No Other के साथ Or आता है...
Read more

Gerund and Uses of Gerunds in English Grammar

Tuesday, April 13, 2010

जब कभी किसी क्रिया में ing लगाकर उससे Subject या Object का अर्थात Noun या Pronoun का काम लिया जाता है तो उसे Gerund कहते है। जैसे, Teaching is very difficult. I like teaching.कभी-कभी S+V+N/Pro+Gerund का प्रयोग होता है जो दो कार्यो को एक ही समय चलते रहने का बोध करवाता है। जैसे - I saw the watchman dozing. घूमनाकिसी कार्य के कारण को दर्शाने के लिए Gerund का प्रयोग करते है। जैसे - He was punished for telling a lie.जब कभी क्रिया के बाद Noun या Pronoun हो और उसके बाद Gerund हो तो देखना पड़ता है कि क्रिया से Noun या Pronoun प्रभावित हो रहा है अथवा नहीं। यदि नहीं तो उसे Possessive Case में रखना होगा। जैसे - Have you any objection...
Read more

Order of Adverb in English Grammar - क्रिया विशेषण का स्थान

Thursday, April 8, 2010

जब भिन्न-भिन्न प्रकार के Adverb एक साथ आते है तो उनका क्रम इस प्रकार होता है -Manner + Place + Time + Degreeजैसे- Lata sang beautifully here yesterday.यदि एक ही प्रकार के Adverb एक से अधिक बार एक ही वाक्य में आये तो सबसे कम महत्वपूर्ण वाला सबसे पहले और सबसे अधिक महत्वपूर्ण वाला सबसे बाद में रहता है। जैसे -I live in room No. 1 Mintu hostel in Patna College of Patna.I came here at 10'O clock on 26 January 1995.यदि भिन्न-भिन्न प्रकार के एक से अधिक Adverb एक साथ आये तो सबसे पहले Adverb of Manner आएगा उसके बाद Adverb of Place बढ़ते क्रम में रख दिए जायेंगे। फिर Adverb of Time बढ़ते क्रम से रख दिए जायेंगे। फिर Adverb of Degree आयेगा।...
Read more

Uses of Adverb in English Grammar - क्रिया विशेषण का प्रयोग

Monday, March 29, 2010

We already have discussed about adverb and definition of adverb in our previous chapter. Now, I have to discuss about uses of adverb with some examples.Uses of Adverb - क्रिया विशेषण का प्रयोग:Ago: जब कभी वर्तमान में भूतकाल की किसी बात की चर्चा की जाती है तो भूत काल के समय से लेकर चर्चा के समय तक अंतराल को दर्शाने के लिए Ago का प्रयोग करते है। जैसे - I came to Patna 3 years ago.Before: इसका प्रयोग दो भूतकालिक क्रियाओ के बीच में अंतराल को दर्शाने के लिए होता है। जैसे - The train had started before I reached the station.Already: इसका प्रयोग केवल Present Perfect Tense में होता है। जैसे - I have already seen this picture.Some...
Read more

Adverb and Definition of Adverb – क्रिया विशेषण

Wednesday, March 17, 2010

क्रिया विशेषण: क्रिया का विशेषता बतलाने वाला। क्रिया के बारे में कुछ भी बोलने वाला। कभी-कभी यह Adjective के बारे में बोलता है। जैसे -A very good boy.कभी-कभी यह दुसरे Adverb के बारे में भी बोलता है। जैसे -A very-very good boy.कभी-कभी यह सम्पूर्ण वाक्य के बारे में बोलता है। जैसे -Unfortunately I failed.It says sometimes something about the verb, sometimes something about adjective, sometimes something about another adverb and sometimes something about the whole sentence.Adverb of Manner:It says the mod of the verb.It generally answers the question 'how'.For example - quickly, neatly, calmly etc.Generally adverbs of manner are...
Read more

Participle – Uses of Participle in English Grammar

Tuesday, March 9, 2010

जब कभी कोई क्रिया; क्रिया रहते हुए किसी Noun या Pronoun के साथ आकर उसके बारे में कुछ बोलने के कार्य करते है, Participle कहलाते है। जैसे - A drunken man told me an interesting story.उपयुक्त वाक्य में drunken तथा interesting क्रमशः drink तथा interest क्रिया से बना है, लेकिन क्रमशः man तथा story के साथ आकर उसके बारे में कुछ बोल रहा है अर्थात Adjective का कार्य कर रहा है, अर्थात Participle है।Verb से निर्मित होने के कारण इसके दो रूप होते है - Present Participle and Past Participle.Present Participle - जब कभी क्रिया के अंत में ing लगाकर उससे Adjective का काम लेते है तो उसे Present Participle कहते है। जैसे - Burning truth, Running...
Read more

वाच्य की परिचर्चा - Common Errors in Voice

Sunday, February 21, 2010

Intransitive Verb का Passive नहीं बनेगा। जैसे - Ram laughs.जिस Active Voice का Object Reflexive Pronoun हो उसका Passive संभव नहीं। जैसे - I teach myself.आमतौर पर Active Voice में एक Subject, एक कार्य से, एक Object प्रभावित होता है। ऐसी अवस्था में Passive बनाने हेतु Object को Subject बना देते है और Subject को Object।Active - I read English.Passive - English is read by me.लेकिन यदि एक Subject को, एक कार्य से, एक से अधिक Object प्रभावित हो तो समस्या थोड़ी बढ़ जाती है। सबको Subject बना देते है परन्तु अब क्रिया Plural रहती है। जैसे -Active - I study English, Reasoning and Math.Passive - English, Reasoning and Math are studied by...
Read more

English Classes Followers

New English Tips

Your Opinion About English Language