
1 जो क्रिया वाक्य में किसी कार्य के होने का बोध करवाए Auxiliary Verb कहलाता है।२ जो क्रिया मुख्य क्रिया की सहयता प्रदान करें उसे (Be) Verb भी कहते है।उदाहरण - is, am, are, was, were, has, have, had, can, could, shall, should, will, would, may, might, must, need, dare, ought to, use to.१ उचित Subject के अनुसार, उचित स्थान पर उचित सहायक क्रिया का प्रयोग ही Syntax है।२ Singular Subject के साथ Singular Verb का ही प्रयोग होता है। जैसे - The...